कोविड का सिलसिला
मैं और मेरी तन्हाई
अक्सर ये बातें करते हैं
कोविड नही होता तो कैसा होता?
हम यहाँ जाते, हम वहाँ जाते
होटल जाते, सिनेमा जाते,
पार्टी जाते, डिस्को जाते,
पैरिस जाते, वेनिस जाते,
हवाई जाते, ताहिती जाते,
कोविड नाही होता, तो ऐसा होता,
कोविड नाही होता, तो वैसा होता
मैं और मेरी तन्हाई
अक्सर ये बातें करते हैं
ये कहाँ, आ गये हम
यूँही साथ साथ चलते?
Here is the original song from Silsila. One of my top favorites of all time: